स्वास्थ्य जागरूकता सम्मेलन आयोजित

बैतूल (निप्र)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि 12 फरवरी बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जयप्रकाश वार्ड की आंगनवाड़ी भाग-1 में प्रजनन स्वास्थ्य जागरूकता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को प्रजनन स्वास्थ्य के संबंध में सम्पर्ण जानकारी प्रदाय की गई, जिसमें प्रजनन शिश स्वास्थ्य किशोरावस्था माहवारी व इससे संबंधित समस्याएं सुरक्षित मातव, प्रजनन क्रिया. मां एवं शिश की देखभाल, टीकाकरण, गर्भनिरोधक के प्रचलित तरीके, परिवार नियोजन के स्थाई तरीके.प्रजनन अंगों में संक्रमण, एड्स, प्रजनन तंत्रसंक्रमण एवं गडटच तथा बेडटचकी जानकारी सम्मिलित रही। जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रति गौर तोमर, डीपीएचएनओ श्रीमती एम.पीटर, उप मीडिया अधिकारी श्रीमती अभिलाषा खर्डेकर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रजनन स्वास्थ्य क्या है।